बाउली में डूबने से महिला की मौत परिजनों में कोहराम ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही में मंगलावर को सुबह बाउली में डूबने से एक महिला की मौत ही गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहर मनिया पत्नी राम धनी गोड़ 45 जो चार बच्चो की माँ बताई जाती है घर से 50 मीटर की दूरी पर कपड़ा धोने गयी थी इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी मे चली कुछ समय बीत जाने के बाद वापस घर नही आई तो बच्चो ने कपड़ा व चप्पल देख कर शोर मचाया घर वाले मौके पर पहुँच देखा तो महिला का गहरे पानी मे चली गयी थी।तत्काल महिला को पानी से बाहर निकाला गया तब तक काफी देर हो चुकी थी महिला ने दम तोड़ दिया था ग्राम प्रधान ने म्योरपुर पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुचे एसआई सुजीत सेट ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर अंत्यपरीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया।