Friday, August 29, 2025

सभासद ने एम्बुलेंस की माग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया पत्र ..

सभासद ने एम्बुलेंस की माग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया पत्र ..
सोनभद्र
ओबरा नगरवासियो के स्वास्थ्य सुविधा के लिए हम सभासद द्वारा 2018 से एक एम्बुलेंस की लगातार मांग नगर पंचायत से किया जा रहा है। बोर्ड की बैठक से लेकर ओबरा नगर की जनता से हस्ताक्षर अभियान तक के सफर के बाद सभासद राहुल श्रीवास्तव और अनुज वर्मा जिलाधिकारी कार्यालय पर गए और एक पत्र जिलाधिकारी के कार्यालय को दिया और ओबरा नगरवासियो के लिए एक एम्बुलेंस की मांग कि सभासद ने बताया कि इस गम्भीर कोरोना महामारी में अगर एम्बुलेंस आम जन को नही मिल पाया तो बाद में उस एम्बुलेंस का हम नगरवासी क्या करेंगे हम सभासद जिलाधिकारी जी से मांग करते है कि जल्द से जल्द एक एम्बुलेंस नगर पंचायत ओबरा को दिया जाए। क्यो की नगर पंचायत ओबरा एक बड़ा नगर पंचायत है ।ओबरा में स्वास्थ्य सुविधा जीरो है गम्भीर इलाज के लिए यहां कोई सुविधा नही है यहां केवल रेफर करने की सुविधा है। आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ता है। क्षेत्र के विस्तार होने के बाद यह समस्या और बड़ा हो गया है। सभासद राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि एम्बुलेंस एक स्वास्थ्य सुविधा है और एक एम्बुलेंस के लिए अधिकारीगण को इतना सोचना क्यो पड़ रहा है । एम्बुलेंस जिस पैसे से आएगी वह आमजन का पैसा है और जनता की मांग है की एम्बुलेंस जल्द से जल्द नगर पंचायत ओबरा को दिया जाए।। एम्बुलेंस की माग में सभासद इसरार कुरैसी, संजय भारती, सोनी,चन्द्रावती देवी,संजू,जुमरातन ने भी अपना समर्थन दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir