Friday, August 29, 2025

*बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जन अधिकार पार्टी ने श्रंद्धाजलि , सभा का किया आयोजन ।*

*बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जन अधिकार पार्टी ने श्रंद्धाजलि , सभा का किया आयोजन ।*
सोनभद्र – आदिवासी समाज के गौरव एवं महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी धरती के आबा बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर सोनभद्र के ग्राम भीषमपुर में बाबा शर्मा धांगर जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस दौरान *मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष सुमन्त सिंह मौर्य* ने कहा कि धरती के भगवान बिरसा मुंडा की चाहत रही कि देश के मूलनिवासियो को देश की धन धरती पर संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिया जाए जिससे मूलनिवासी सम्मान भरा जीवन जी सके , बिरसा मुंडा ने अंग्रेजो द्वारा आदिवासियों पर मालगुजारी टेक्स लगाकर जमीने छिनने खेत खलिहान पर कब्जा करने जैसे कानून का पुरजोर विरोध कर रहे थे जिससे अंग्रेजो के अंदर घबराहट पैदा हो गई जिसके कारण जेल के अंदर बिरसा मुंडा को जहर देकर धोखे से मारा गया ।
*निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य* ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार बिरसा मुंडा के जन्मदिन को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का सिर्फ इतना मकसद है कि आदिवासी भाजपा को वोट दे जिससे भाजपा सत्ता में बनी रहे ।
भाजपा आदिवासी समाज को उनका हिस्सा देना नही चाहती , उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना नही चाहती उनके साथ हो रहे अन्याय अत्याचार पर रोक लगाना नही चाहती आदिवासी समाज को नौकरी रोजगार देना नही चाहती सरकार की मंशा है कि आदिवासी समाज भाजपा का ओट बैंक बना रहे, हिस्सा देना नही चाहती ।
*जिला महासचिव रविरंजन शाक्य एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ बाबा शर्मा धांगर* ने कहा कि जन अधिकार पार्टी की चाहत है कि बिरसा मुंडा की जो सोच रही कि आदिवासी समाज एवं मूलनिवासियो को जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिया जाय जिससे आदिवासी समाज को सम्मान भरा जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो सके ।
*जयंती पर प्राथमिक विद्यालय भीषमपुर के बच्चों ने कर्मा नृत्य के द्वारा आदिवासी संस्कृति को जीवंत करने का काम किया*
इस मौके पर ग्राम प्रधान चन्द्रावती धांगर , डा0 जय सिंह , डा0 रामराज बिन्द , साबित मौर्य , बुद्धिनारायन धांगर , हरिप्रसाद धांगर , एवं पुष्पा धांगर सहित सैकङो लोग मौजूद रहे ।
*संचालन ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया ।*

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir