ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
करमा ।(बी एन यादव)
करमा बाजार तथा थाने के बीच स्थित पेट्रोल पंप से पहले रावटर्सगंज मिर्ज़ापुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग सात बजे बाइक सवार ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी होते ही दोनों घायलों को केकराही पीएचसी भेजवा दिया जहाँ हालत नाजुक होने की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि दुर्घटना बस से पास लेने के प्रयास में हुई है । बस से आगे निकलने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई जिससे त्रिभुवन पुत्र सीताराम 26 वर्ष निवासी लोहरा सुकृत तथा उमा मौर्य पुत्र सिद्धनाथ 25 वर्ष निवासी अतरवां रावर्टसगंज गंभीर रूप से घायल हो गए । एस ओ ने बताया कि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पीएचसी केकराही भर्ती कराया स्थित नाजुक होने की स्थिति में वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार अतरवां से घोरावल एक बारात में गये हुए थे । जिसमें कुछ साड़ी घर छूट गई थी उसे लेने घर अतरवां आये हुए थे वापस घोरावल जाते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गये । उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है ।त्रिभुवन पुत्र सीताराम की मौत जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही हो गयी । जबकि उमा पुत्र सिद्धनाथ की मौत जिला अस्पताल से वाराणसी ले जाते समय हो गयी ।