Friday, August 29, 2025

काशी-तमिल संगमम में भाग लेने आए 216 लोगों का एक जत्था।

काशी-तमिल संगमम में भाग लेने आए 216 लोगों का एक जत्था।

 

चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में काशी-तमिल संगमम में भाग लेने के लिए तमिल अतिथियों का 216लोगों का एक जत्था पहुंचा।इस दौरान रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों व नगर के तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। बीएचयू के एम्फी थियेटर में चलने वाले काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए तमिल अतिथियों का एक जत्था पहुंचा है। तमिल अतिथियों में कलाकार, छात्र व विभिन्न विधाओं में माहिर लोग पहुंचे

 

स्वागत के क्रम में चन्दौली जिलाधिकारी ईशा दुहन,पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, राजेश कुमार पाण्डेय डीआरएम ,सीनियर डीसीएम डीसीएम, जेतिन बी.राज सीनियर कमांडेंट एच.एन.राम सहायक सुरक्षा आयुक्त, जीआरपी एवं आरपीएफ अधिकारियो ने उनका स्वागत किया। तमिल मेहमान काशी-तमिल संगमम के मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर अपनी संस्कृति, भाषा, लोक कला का विशेष प्रदर्शन करेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir