बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही :उपभोक्ता के ऊपर महज 4 दिनों में 1100 का आया बिल।
चेक मीटर अप्लाई करने के बावजूद विभाग कर रहा है हीला हवाली।उपभोक्ता
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जनपद में विद्युत विभाग की गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है कहीं का जीरो का खेल चल रहा है तो कहीं चेक मीटर के नाम पर उपभोक्ता को तमाम प्रकार की दलीले दी जा रही है जी हां ऐसा ही एक मामला घोरावल ब्लाक के सब स्टेशन शाहगंज अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता फुलकुमारी का है जिन्होंने प्रतिमाह बिल जमा करने के बावजूद विद्युत विभाग के कर्मियों से महज 4 दिन में अपना मीटर चेक करवाया तो 11सौरूपये बिल चेकिंग के दौरान बनाया गया,मजे की बात यह है पूरे परिसर की लाइट बंद होने के बावजूद भी मीटर लगातार रीडिंगग करता ही रहता है, ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार उपभोक्ता ही हर मामले में परेशान क्यों होता है, किसी प्रकार अपना बिल जमा किया तो फिर मीटर की गड़बड़ी मनमाने तरीके से विद्युत बिल, बावजूद इसके बिल कितना भी क्यों ना हो विभाग के कर्मियों द्वारा जीरो करने का खेल खुलेआम खेला जा रहा है ,योगी सरकार ने प्रत्येक विभागों को यह निर्देशित किया है कि हर हाल में जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जैसे न सुधरने की ठान ली हो, तभी तो चेक मीटर लगने का समय अवधि 48 घंटे के भीतर निर्धारित है मगर फूल कुमारी द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज भी इनके बिल संशोधन के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, विद्युत विभाग में लाइनमैन से लेते हुए अवर अभियंता तक बिजली का बिल जीरो करने के नाम पर हजारों रुपए का सरकार को चूना लगाकर उपभोक्ताओं को मनमाने तरीके से धनराशि लेकर बिल जीरो करने का खेल बदस्तूर जारी है, वास्तव में यदि देखा जाए तो आज भी दर्जनों लोगों के घरों में मीटर नहीं लगा है, इसके बावजूद भी उनके कहां बिजली जलाई जा रही है, सवाल यह उठता है कि ऐसे लोगों के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा क्यों नहीं शिकंजा कसा जा रहा है, साथ ही जब ऑनलाइन बिल और पेमेंट किया जा रहा है तो क्या विभाग के लोगों को जीरो के खेल का अंतर नहीं पता हो सका इसका उच्च स्तरीय जांच हो तभी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगा नहीं तो सरकार की छवि को लगातार विद्युत विभाग द्वारा धूमिल किया जा रहा है