Friday, August 29, 2025

गैस एजेंसी पर ताला लटकने से उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी

गैस एजेंसी पर ताला लटकने से उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी,

रायपुर सोनभद्र (Santesvar Singh)

एजेंसी कहीं और व ऑफिस कही और होने से होती है कठिनाई उपभोक्ताओं में नाराजगी,

स्थानीय विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत नंदना के नीबी के नाम से रामभजन इंडेन गैस सर्विस की स्थापना हुई थी परन्तु कुछ ही दिनों बाद गैस एजेंसी का ऑफिस नीबी से हटाकर वैनी में कर दिया गया। और गैस एजेंसी का गोदाम नराउज में होने से उपभोक्ता आए दिन चक्कर काटते हुए नजर आते हैं।
नीबी से वेनी की दूरी लगभग छः किलोमीटर है ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। जबकि कनेक्शन नगवां ब्लॉक से लेकर बिहार चंदौली तक के लोग ले लिए है।
जयदा परेशानी तब होती है जब सिलेंडर लेने जब लोग गोदाम पर जाते है तो अक्सर गोदाम पर ताला लटकने से ग्राहक परेशान हो जाते है। इस बाबत जब एजेंसी मालिक से वार्ता की गई तो वह सवालों के जवाब देने से बचते नजर आ रहे थे।
उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि फोन करने पर एजेंसी मालिक फोन नहीं उठाते है अगर उठाते है तो कहते है की दस मिनट इंतजार करे गोदाम इंचार्ज जल्द आजाएंगे। पर घंटों इंतजार करने के बाद बिना सिलेंडर लिए ही वापस जाने को मजबुर हो जाते है।
क्षेत्रीय लोगों ने एजेंसी मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir