Friday, August 29, 2025

अध्यक्ष पद पर हेमनाथ, महामंत्री के लिए राजीव ने किया नामांकन

अध्यक्ष पद पर हेमनाथ, महामंत्री के लिए राजीव ने किया नामांकन
– पहले दिन विभिन्न पदों के लिए नौ प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
– आठ लोगों ने लिया पर्चा, कुल संख्या हुई 32

फोटो: अध्यक्ष पद के लिए हेमनाथ द्विवेदी व महामंत्री पद के लिए राजीव कुमार सिंह गौतम ने किया नामांकन।

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन सभागार में बुधवार को पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए हेमनाथ द्विवेदी व महामंत्री पद पर राजीव कुमार सिंह गौतम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विभिन्न पदों के लिए 9 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा पहले दिन दाखिल किया है। वहीं दूसरे दिन कुल 8 लोगों ने पर्चा लिया है। निस्कि वजह से कुल पर्चा लेने वालों की संख्या 32 हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि चुनाव सत्र 2022_23 के होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र जमा करने के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेमनाथ द्विवेदी एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह गौतम ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर दीपक कुमार केसरी ,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए गिरजा शंकर दुबे, संयुक्त मंत्री प्रशासन गीता गौर, कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के लिए सुनील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के लिए रमाशंकर चौधरी एवं कपिल कुमार, संयुक्त मंत्री प्रकाशन शादाब आलम ने नामांकन पत्र जमा किया । उन्होंने यह भी बताया कि पर्चा वितरण के अंतिम दिन कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के लिए सुशील कुमार चौबे,मानिंद त्रिपाठी ,महेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र लिया। वही कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के लिए अखिलेश कुमार मिश्र, संजय कुमार पाण्डेय व अखिलेश कुमार मिश्र ने नमांकन पत्र लिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार मिश्र तथा संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए शादाब आलम ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।
सहायक चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम तिथि नियत है। 8 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 12 दिसंबर को नामांकन पत्र की वापसी होगी।

Up18news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir