प्रकाशनार्थ
सेवा में
सम्पादक महोदय
व्यापरियों ने किया पुरा मार्केट खोलने कि माँग
वाराणसी किराना व्यापार समिति कि वर्चुअल मीटिंग अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने व्यापारियो के साथ किया जिसमें व्यापरियों ने एक स्वर में पुरा मार्केट खोलने कि सरकार से मांग किया।
संस्था के महामंत्री अशोक कसेरा ने सरकार से मांग किया कि इस आधे अधूरा खुलने से व्यापार और व्यापारी बिल्कुल तबाही के कगार पर आ चुका है दुकान किराया बिजली बिल वेतन बैंक ब्याज सभी प्रकार के टैक्स कहा से ला कर पूर्ति करे। संक्रमण रोकने के लिए व्यापारियो ने खुद पहल कर अपना स्वतः अपना मार्केट को बन्द कर दिया अब जब कि कोरोना संक्रमण काबू में आ चुका है सरकार को पूर्ण रूप से मार्केट खुलवा देना चाहिए।अन्य जनपदों से भी ग्राहक नही आ पा रहे है ना माल कि आवक ना बिक्री व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है।सरकार को इस समय व्यापारियो को ब्याज मुक्त लोन देने कि आवश्यकता है।
सरकार को सभी के हित में पूर्ण मार्केट खुलवाना चाहिए भले 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोले।
अशोक कसेरा
महामन्त्री
वाराणसी किराना व्यापार समिति
29-5-2021