Friday, August 29, 2025

व्यापरियों ने किया पुरा मार्केट खोलने कि माँग वाराणसी किराना व्यापार समिति

प्रकाशनार्थ
सेवा में
सम्पादक महोदय

व्यापरियों ने किया पुरा मार्केट खोलने कि माँग
वाराणसी किराना व्यापार समिति कि वर्चुअल मीटिंग अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने व्यापारियो के साथ किया जिसमें व्यापरियों ने एक स्वर में पुरा मार्केट खोलने कि सरकार से मांग किया।
संस्था के महामंत्री अशोक कसेरा ने सरकार से मांग किया कि इस आधे अधूरा खुलने से व्यापार और व्यापारी बिल्कुल तबाही के कगार पर आ चुका है दुकान किराया बिजली बिल वेतन बैंक ब्याज सभी प्रकार के टैक्स कहा से ला कर पूर्ति करे। संक्रमण रोकने के लिए व्यापारियो ने खुद पहल कर अपना स्वतः अपना मार्केट को बन्द कर दिया अब जब कि कोरोना संक्रमण काबू में आ चुका है सरकार को पूर्ण रूप से मार्केट खुलवा देना चाहिए।अन्य जनपदों से भी ग्राहक नही आ पा रहे है ना माल कि आवक ना बिक्री व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है।सरकार को इस समय व्यापारियो को ब्याज मुक्त लोन देने कि आवश्यकता है।
सरकार को सभी के हित में पूर्ण मार्केट खुलवाना चाहिए भले 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोले।
अशोक कसेरा
महामन्त्री
वाराणसी किराना व्यापार समिति
29-5-2021

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir