Friday, August 29, 2025

डा० बी आर अंबेडकर की 133वी जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई श्रद्धांजलि।

डा० बी आर अंबेडकर की 133वी जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई श्रद्धांजलि।

सोनभद्र /13 अप्रैल 2024 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा स्वर्ण जयंती चौराहा पर डा बी आर अम्बेडकर की 133 वी जयंती पूर्व संध्या चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई ! संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने किया। मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एड ने कहा कि अपने देश को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता के सिद्धांतों पर विकसित करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आगे कहा कि एक अर्थशास्त्री और मानवाधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक डॉ. अम्बेडकर को हमारे देश के अग्रणी राष्ट्र निर्माता के रूप में जाना जाता है, सद्भाव को बढ़ावा देने में योगदान दिया और जाति व्यवस्था की बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया। डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे ! जो कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया ! बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज के दबे, शोषित, कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे और उनको समाज में एक बेहतर दर्जा दिलाना चाहते थे ! जयंती का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने किया ! इस अवसर पर राजेन्द्र कोल, नवीन पांडेय, अशोक कुमार कनौजिया, रामेश्वर नाथ पांडेय, नेतराज पटेल,कमलावती देवी आदि ने अपने विचार रखे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir