Friday, August 29, 2025

एनडीए (भाजपा-अपना दल एस) की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

एनडीए (भाजपा-अपना दल एस) की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। एनडीए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) ने संयुक्त रूप से मिल कर राधिका पटेल पत्नी अरुण कुमार जिला पंचायत क्षेत्र सिरसिया ठकुराई वार्ड नम्बर 11 का जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सोनभद्र के लिए पर्चा दाखिला किया गया है। जिसको लेकर गेस्ट हाउस में अपना दल एस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा विधायक भूपेश चौबे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की उमीदवार राधिका पटेल को लेकर बैठक की गयी।
गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल ने अपना दल एस ने अवगत कराया गया है कि जनपद सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के कोटे में घोषित हुआ है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई जनपद सोनभद्र को नामित किया गया है। जिसमे आज एन डी ए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) मिल करके बैठक आहुत किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, विधानसभा (401) रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत व रॉबर्ट्सगंज लोक सभा (80) सांसद पकौड़ी लाल कोल, दुद्धी विधानसभा (403) विधायक हरिराम चेरो, लालगंज विधानसभा विधायक राहुल कोल, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह पटेल, उदय नाथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अपना दल (एस) के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव अभिषेक चौबे, दिनेश वियार राष्ट्रीय सदस्य अपना दल एस, मोहन कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य चुर्क, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर पटेल, अरुण कुमार, सतेंद्र जिला पंचायत सदस्य, नवनीत सिंह पटेल, विवेक कुमार पांडेय प्रदेश सचिव अपना दल (एस) (बौद्धिक मंच)/ जिला मीडिया प्रभारी, सन्तोष शुक्ला भाजपा जिला महामंत्री, प्रमोद पटेल, दयालु पटेल, महेश अग्रहरि, उदित रवानी, अनवर ख़ान, सुजीत पटेल पूर्व ग्राम प्रधान कतवरिया, मीनू चौबे, अंजली पटेल आदि लोग बैठक में उस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir