Friday, August 29, 2025

सन्दिग्ध हाल में युवक की मौत मातम।

सन्दिग्ध हाल में युवक की मौत मातम।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
कोतवाली रावटसगंज अंतर्गत गौरी (मडई पर) निवासी मनोज कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई से घर में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत गौरी (मडई पर) निवासी मनोज कुमार उम्र लगभग (30) वर्ष पुत्र छोटेलाल की गुरुवार को अचानक पेट में दर्द हो गया,तबीयत बिगड़ती हुई देख आनन फानन में परिजनों ने केकराही एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां प्राथमिक उपचार हुआ परंतु हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया । रावर्ट्सगंज जाते समय ही रास्ते में मनोज कुमार ने दम तोड़ दिया परिजनों ने मृतक को घर वापस ले आए।इस अचानक घटना देख घर में कोहराम मच गया।चर्चा की मानें तो निजी चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया था जिससे उसकी मौत हो गयी। परन्तु यह भविष्य के गर्भ में है ?जांचोपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा । मृतक का पीएम नहीं कराया गया शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक घर में कमाऊ व्यक्ति था। जिनकी माता निशा देवी और पत्नी कृष्णावती देवी उनके दो लड़के और 3 लड़कियां हैं। जो आज अनाथ हो गयी, जिनकी रोते-रोते बुरा हाल हो गया जबकि मनोज के पिता बाहर कमाने गए हैं। किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके मनोज घर के परिवार का भरण पोषण करता था अब परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा ।परिवार बच्चे बेसहारा हो गए खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की सूचना संबंधित थाने में नहीं दी गई है।करमा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया हमारे पास कोई तहरीर नही आई है आने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir