Friday, August 29, 2025

तहसील परिसर डाकघर में रजिस्ट्री कूपन अविलंब उपलब्ध कराने की मांग – एड पवन कुमार सिंह।

तहसील परिसर डाकघर में रजिस्ट्री कूपन अविलंब उपलब्ध कराने की मांग – एड पवन कुमार सिंह।

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

9 दिसंबर 2022 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा श्री सत्य प्रकाश सिंह कुशवाहा नोटरी अधिवक्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा कचहरी परिसर रावटसगंज सोनभद्र में स्थित डाकघर पर प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि परिसर स्थित डाकघर में रजिस्ट्री टिकट न होने से अधिवक्ता बंधुओं को दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री डाक टिकट न मिलने से रजिस्ट्री की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन लोगों को अधिक पैसा खर्च कर रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट करानी पड़ रही है क्योंकि रजिस्ट्री के के लिए 21रूपये की जगह स्पीड पोस्ट के लिए 42 रूपये देने पड़ रहे हैं।

रजिस्ट्री डाक टिकटों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए जिससे रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट ना करना पड़े तथा अधिवक्ताओं का एक रजिस्ट्री पर करीब 20 रूपये अतिरिक्त न देना पड़े ! मौखिक शिकायत करने के बाद भी रजिस्ट्री टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में आक्रोश है। यही हाल जनपद के समस्त डाकघर में रजिस्ट्री कूपन की समस्या है। अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि रजिस्ट्री कूपन अविलंब उपलब्ध कराया जाए नहीं तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा !

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव एडवोकेट ने बताया कि साधारण डाक से पत्र भेजना था, पर कचहरी परिसर रावटसगंज में खुले डाक में रजिस्ट्री के लिए 21रूपये लगता हैं लेकिन रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट का 42 रुपये मांगे जा रहे हैं। इससे तो बेहतर है कि 15 रुपये में कोरियर से चिट्टी भेज दें। कचहरी के अधिवक्ता परेशान हैं ! इस अवसर पर मृगराज सिंह एडवोकेट, सुशील शर्मा एड, भानु प्रताप चौहान एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, शारदा प्रसाद मौर्य एडवोकेट, अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, नवीन पांडेय एड, फूल सिंह एड आदि लोग मौजूद थे !

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir