Friday, August 29, 2025

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “मेराक”/”भाव “का हुआ समापन।

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “मेराक”/”भाव “का हुआ समापन।

 

चंदौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सनबीम स्कूल मुगलसराय में वार्षिकोत्सव “मेराक” अपनी गरिमामयी उत्कृष्टता और भव्यतापूर्वक विद्यालय के वृहत प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

 

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू मंडल व द्वव विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. के. स्वेन वरिष्ठ प्रोफेसर शिक्षा विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एवम डॉ. विधि नागर, विभागाध्यक्ष नृत्य कला विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया एवं निदेशिका श्वेता कानूडिया ‘पुष्प गुच्छ’ एवं ‘अंगवस्त्र भेंट कर किया।

 

तत्पश्चात ‘ ईश वंदना के साथ छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं व नवमी के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में कबीरदास के पद ‘चदरिया – झीनी रे झीनी, रविन्द्र नाथ टैगोर के गीत ‘आनंद लोके, मोंगला लोके एवम ‘होशियार रहना’ पर संगीतमय प्रस्तुति दी ।

 

कार्यक्रम के अगले कड़ी में छात्रों ने ‘टॉर्क’ प्रोग्राम में बड़े ही सुंदर तरीके से जीव विज्ञान के माध्यम से मानव मस्तिष्क किस प्रकार से दैनिक जीवन में संतुलन रखता हैं। इस परिकल्पना को नृत्य व संगीत एवं संवाद के माध्यम से प्रस्तुत किया ।

 

‘सेंसोरियम’ (पाँच इंद्रियों) के माध्यम से काशी की भव्यता, यहाँ के घाटों का सौंदर्य काशी वासियों की जीवन शैली आध्यात्म से जुड़ा पर्यटन काष्ठकला को सजीव रूप में दर्शाया गया ‘लिविंग न्यूज पेपर’ के माध्यम से 1950 हस्त निर्मित गणतंत्र दिवस के अगले दिन विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विचारों को कला के विविध माध्यम से पुनर्जीवित किया गया

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी का सफलायोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शोधोन्मुख छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित मॉडल्स का प्रदर्शन किया ।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की उन्होंने ‘मेराक’ को वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु निर्धारित करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि आज समाज को एकता के सूत्र में बांधने की नितांत आवश्यकता हैं। एकजुट होकर ही एक समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव हैं।

 

विशिष्ट अतिथि डॉ. विधि नागर ने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि देश व समाज के हित में आदर्श और चरित्रवान नागरिकों को तैयार करें। आज आवश्यकता है कि अंग्रेजी शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और संस्कारों का समावेश हो उत्तम संस्कार के ही माध्यम से समाज का विकास संभव है। इस सुअवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. यस. के. स्वेन ने बच्चों से कहा कि आप अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें, जिससे आप अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकेंगे ।

 

विद्यालय की निदेशिका श्वेता कानूडिया ने इस अवसर पर कहा कि समय बहुत मूल्यवान होता है, जिसका सदुपयोग करना ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा। आज लोगों की उम्मीद देश के युवाओं से हैं, उन्होंने युवाओं को अहम संदेश देते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें । अपना हर पल – हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें।

 

प्रधानाचार्य सी.के.पालित ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट कार्ड को प्रस्तुत किया और पधारे हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण और बहुमुखी विकास करना ही सनबीम स्कूल मुगलसराय का लक्ष्य है ।

 

इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया, प्रबंध समिति के सदस्य द्वय अभिषेक तुलस्यान, उप प्रधानाचार्य शैक्षणिक श्री राम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जन एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य स्मृति खन्ना एवं एच. आर हेड श्रुति अग्रवाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रितु कपूर की देखरेख में संपन्न हुआ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir