Friday, August 29, 2025

बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर कार्यशाला एवं महर्षि नारद मुनि जयंती पखवारा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर कार्यशाला एवं महर्षि नारद मुनि जयंती पखवारा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
सोनभद्र,
स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में आज दिन शनिवार समय दोपहर 2:00 बजे से “बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका” विषय पर पत्रकारों का कार्यशाला व सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक प्रतिनिधि / अर्थात पत्रकार स्वरूप महर्षि नारद मुनी जयंती पखवारा दिवस गोष्ठी का आयोजन कोविड-19 नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस के साथ स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला एवं गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि ने कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी है जो अपने लेखन के माध्यम से समस्याओं से रूबरू कराता है ऐसे पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के बीच में विचारों को साझा करना गर्व की बात है, परंतु समस्या लेखन द्वारा बताना ही उचित नहीं, उस समस्या के निराकरण का रास्ता भी पत्रकारों को बताना चाहिए, जिससे समाधान हो सके, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख वक्ता पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष/सन्मार्ग अखबार के ब्यूरो चीफ विवेक कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता वर्चस्व के लिए नहीं अपितु सन्मार्ग की ओर देश समाज का आईना बनकर कार्य करना चाहिए, और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे हत्याएं आदि गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है जिससे ईमानदार पत्रकार निर्भीक होकर कार्य कर सकें।
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता ने कहा कि सच्चाई के मार्ग पर अपना कार्य करें महादेव कर्मो का हिसाब रखते हैं, बड़े सौभाग्य की बात है कि पत्रकारिता और वकालत के लिए ईश्वर ने हम सब को चुना, जिलासह संघ चालक नंदलाल अग्रहरी ने कहा कि लोक कल्याण के लिए राष्ट्रहित में लेखन करना चाहिए, अभिव्यक्ति की आजादी के मौलिक अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे रोकना होगा, साहित्यकार कवि डॉक्टर लखन राम जंगली ने अपने वक्तव्य में कहा कि दुद्धी परीक्षेत्र धर्म और संस्कृति की नगरी है, पत्रकारिता का आधार समाचार का संकलन संपादन और प्रकाशन करना है, समाचार में प्रमाणिकता अत्यंत आवश्यक है, पत्रकारिता में विचलन स्वाभाविक है, महर्षि नारद मुनि सरिखा आदर्श प्रस्तुत कर ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम जैसा होना संभव है, वरिष्ठ पत्रकार एवं कमेटी संरक्षक अमरनाथ जयसवाल पत्रकार अपने धर्म का सही तरीके से पालन कर जनहित की बातों को उठाना चाहिए, हिंदुस्तान संवाददाता जगत नारायण विश्वकर्मा ने समाचार संकलन में युवाओं को संबंधित अधिकारियों का वर्जन और प्रमाणिकता के आधार पर आगे बढ़ने का सुझाव दिया साथ ही साथ अपने ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे और सत्य की राह पर चलने पर विजय में सहायक समाज का प्रबुद्ध के सहयोग से निष्पक्ष लेखनी कायम है पर प्रकाश डाला, साथ ही समाचार का असर से परहेज करने की बात कही, मीडिया हाउस के संपादक विशिष्ट अतिथि डॉ ए के गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता धर्म का निष्पक्ष लेखनी के माध्यम से संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है, पत्रकार शासन के प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा परंतु सरकारों द्वारा उपेक्षा फर्जी मुकदमे हत्या आदि पर गहरी चिंता जताई, स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि निर्भीक होकर ईमानदारी से लेखन करें, पत्रकारों के द्वारा विषम परिस्थितियों के बावजूद भी अटल विचार के कारण समाज का दर्पण बनकर अभाव में भी समाज देश का कार्य निष्ठा से करते हैं, जिस पर शासन प्रशासन और सरकार को ध्यान देने की भी आवश्यकता है, आगंतुक सभी मेहमानों का कार्यशाला एवं गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिव शंकर गुप्त द्वारा किया गया।
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक अमरनाथ जायसवाल, वरिष्ठ संवाददाता उपेंद्र कुमार तिवारी, सेराज खान, ब्यूरो चीफ जितेंद्र अग्रहरि, राहुल दुबे, अजय कुमार गुप्त, रवि सिंह, राहुल उर्फ चंदन चौधरी, ओम प्रकाश रावत, अविनाश वाह वाह, अनमोल अग्रहरि, श्याम अग्रहरि, योगेंद्र उर्फ पप्पू यादव सहित वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर लाल अग्रहरि, प्रेमचंद यादव, जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, आशीष कुमार अग्रहरी, धनंजय सिंह, नवी अहमद, मोहम्मद शाह फैशल, रविन्द्र पाण्डेय, श्रीकान्त, अंजनी सिंह एडवोकेट जनपद स्तर के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ कोविड-19 नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर मौजूद रहेl

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir