*चिरईगांव*। जिला पंचायत सदस्य के सेक्टर नं दो में उपचुनाव कराने हेतु सोमवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी।
निर्वाचन अधिकारी चिरईगांव डी० के० सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नम्बर दो में उपचुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर शाम तक पहुंच गयी।मतदान कराने के लिए 79 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। शांतिपूर्ण मतदान हेतु 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती है।मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।मतदान के बाद ब्लॉक मुख्यालय पर बने स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी।मतगणना 21फरवरी को ब्लॉक पर ही की जायेगी।