Friday, August 29, 2025

आज़मगढ़.दबिस्तान ए उर्दू नियाउज आज़मगढ़ की वार्षिक मीटिंग हुई जिसमें साहित्य के हवाले से कई पहलुओं पर गौर किया गया

आज़मगढ़.दबिस्तान ए उर्दू नियाउज आज़मगढ़ की वार्षिक मीटिंग हुई जिसमें साहित्य के हवाले से कई पहलुओं पर गौर किया गया और मीटिंग के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार रात्रि 8:00 बजे एक भव्य मुशायरे का आयोजन एक शाम साजिद खान आज़मी के नाम से किया जाएगा जिसमें देशभर के प्रख्यात कवि एवं कवित्री शिरकत करेंगे जिनके नाम यह है डॉक्टर माजिद देवबंदी, कुंवर जावेद कोटा राजस्थान, जमील खैराबादी, राक़िम आज़मी दोहा कतर, शादाब आज़मी, अयूब वफा अफजल इलाहाबादी, साहिल इलाहाबादी, मोईन गिरीडीहवी ,तबरेज हाशमी, अख्तर इलाहाबादी,डा० मुश्ताक अक्स, गुफरान पैकर बिहार, रजब अली शेरवानी डा० नसीमा निशा, शाइस्ता सना, रूबीना अयाज़, तजस्सुस हाशमी, आदि कवि एवं कवित्री शिरकत करेंगे इस मुशायरे का संचालन नसीम साज़ करेंगे यह सूचना कनवीनर शाहनवाज़ आलम ने दी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir