Friday, August 29, 2025

नए जन औषधि केंद्र का किया गया उद्घाटन

नए जन औषधि केंद्र का किया गया उद्घाटन

हंसवाहिनी इंटर कालेज कसया में शिविर के माध्यम से किया जागरूक ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र
भारतीय जन औषधि परियोजना द्वारा प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र करकी माइनर,विकास खंड कर्मा का उद्धाटन सोमवार को सुबह 11बजे जन औषधि केंद्र की प्रणेता अपर्णा कपूरिया प्रेसिडेंट तरनी फाउंडेशन फार लाइफ एवं संचालक प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा फीता काटकर पूजा अर्चना के साथ किया गया !इस मौके पर मानस मर्मज्ञ एवं समाज सेवी पंडित रामकुमार भी उपस्थित रहे !लोकर्पण अवसर पर अपर्णा कपूरिया द्वारा क्षेत्र के 11विशिष्ट जनो को जन औषधि मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया !सम्मानित किए जाने वाले विशिष्ट गणो में उमाकांत मिश्र ,जमालुद्दीन ,उमेश सिंह ,रमेश सिंह ,रविंद्र सिंह ,राजेश मिश्र ,नागेंद्र मौर्य ,विनोद मिश्रा आदि शामिल रहे !पुनः उक्त जन औषधि टीम की प्रणेता श्री मती कपूरिया द्वारा हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के छात्र छात्राओं में जन औषधि एवं महिला हाइजीन पर परिचर्चा करते हुए बालिकाओ को 100प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया !इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक ,कर्मचारी ,प्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय प्रतिष्ठित जन रमाकांत मिश्र ,विनय सिंह ,रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir