Friday, August 29, 2025

द्रुत कार्यबल डी/91 वाहिनी की टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ किया भ्रमण

द्रुत कार्यबल डी/91 वाहिनी की टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ किया भ्रमण

घोरावल (सोनभद्र)

गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन द्रुत कार्यबल कमांडेंट अमिताभ कुमार के दिशा निर्देश में जनपद में परिचितिकरण का विशेष अभियान चल रहा है।जिसके क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारियों के साथ चोपन जुगैल और ओबरा क्षेत्र का फ्लैग मार्च व भ्रमण किया गया।स्थानीय क्षेत्रों के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली गई।स्थानीय रहन सहन,सुरक्षा,क्षेत्र के दुर्गम और दुरूह क्षेत्रों का जन जीवन के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई।बता दें कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन द्रुत कार्यबल डी/91वाहिनी की टीम द्वारा विशेष भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है।मौके से आरएएफ कमांडर प्रेम सिंह,सहायक कमांडर इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे,इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेल के साथ ही थाना प्रभारीगण रहे।

Up 18 news report by Ram Anuj Dhar Dwivedi

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir