Friday, August 29, 2025

बजरंग दल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बजरंग दल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
घोरावल सोनभद्र
घोरावल तहसील में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्र तहसीलदार को सौंपकर मांग किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों के हमले का विरोध किया। और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों द्वारा बढ़ते जा रहे हमले व हिन्दू धर्म स्थलों व पूजा पंडालों को तहस नहस करने तथा हिन्दूओं पर लगातार आक्रमण करने को लेकर तथा दुर्गा पूजा के दौरान अकेले 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटना घट चुकी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पांडाल और इस्कान मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गई। और हिन्दुओं को मारा पीटा गया। इन सब घटनाओं के बाद भी वहां की सरकार आंख बंद करके बैठी है। इस घटना से हिन्दुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना से क्षुब्ध होकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोककर कड़े कदम उठाए जाएं। यह कार्यक्रम राजीव कुमार विभाग संयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में दिया गया।इस अवसर पर कृष्णा नंद मिश्र नंदलाल उमर जय प्रकाश अरूण कुमार गोविन्द सहित कई लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir