*पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी का रिहंद में किया गया भव्य स्वागत ।*
बीजपुर/सोनभद्र।17 दिसंबर। एनटीपीसी के पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी का रिहन्दनगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख अनिल त्रिपाठी ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। श्री चौधरी एन टी पी सी के कोलडैम, ऊंचाहार एवं बाढ़ प्रोजेक्ट में परियोजना प्रमुख के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने लंबे समय तक एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के रूप में रायपुर में कार्य किया। अवकाश प्राप्त करने के उपरांत विभिन्न ऊर्जा संयंत्रों के लिए कार्य कर रहे हैं। अनिल त्रिपाठी ने बताया कि उनकी सादगी और सरलता बेमिसाल है। वे राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हैं । श्री चौधरी समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर शशांक मिश्र ने बताया कि श्री चौधरी की गिनती देश के ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियरों में होती रही है। इस अवसर पर मुख्यरूप से संदीप गुप्ता , चन्दन गुप्ता, आनन्द गुप्ता,संतोष गुप्ता,सुशील सोनी के साथ – साथ समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।