Friday, August 29, 2025

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राजकुमारी और पुत्रो पर जेसीबी से जमीन कब्जा करने सहित पचास लाख की रंगदारी माँगने का लगाया आरोप

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राजकुमारी और पुत्रो पर जेसीबी से जमीन कब्जा करने सहित पचास लाख की रंगदारी माँगने का लगाया आरोप राजकुमारी के पूर्व कमर्चारी का भी रहा गम्भीर आरोप

 

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

 

*वाराणसी/-जनपद चंदौली के लटाव शाहबगंज निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय ने रामनगर के कृष्ण प्रिया व उनके दो पुत्रों क्रमशः भरत नारायण सिंह,बल्लभ नारायण सिंह पर जेसीबी से जमीन कब्जा करने व पचास लाख रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।चंदौली लटाव शाहबगंज निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय ने बताया कि कटेसर परगना जाल्हुपुर जनपद चंदौली के आराजी नम्बर 80/2,94/1,98,95 के काश्तकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव निवासी गाजीपुर हाल पता रोहनिया से बीते 13 नवम्बर 2024 से कुल चार गाटा का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था जिस पर कब्जा भी था बीते 15 अगस्त 2025 को सुरेश यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी कुतलुपुर थाना रामनगर वाराणसी द्वारा कृष्ण प्रिया को 56 लाख 50 हजार दिया गया था और पाँच बीघे जमीन रजिस्ट्री की बात की गई थी लेकिन जिस जमीन की बात की गई थी व जेसीबी लेकर भेजी गई थी वह योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय का था।15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के दिन योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय के भूमि पर कब्जे की जानकारी होने के पश्चात पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय ने उपरोक्त भूमि पर गए तो पता चला कि सुरेश यादव व कृष्ण प्रिया के दोनों पुत्रों द्वारा कब्जा करने के नियत से पहुँचे हुए थे।पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश्वर उपाध्याय उर्फ कुश उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के बाबत थाना रामनगर व थाना मुगलसराय पर तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की गई है।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir