वाराणसी चिरईगांव:सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत अम्बा और अमौली में बने सामुदायिक शौचालय, आरआरसी, सोकपिट, पंचायत भवन, वर्मी कम्पोस्ट, दिव्यांग शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अम्बा में बने सामुदायिक शौचालय में दरवाजा नहीं था। स्वच्छता का प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा था। साथ ही कूड़ा उठान का रोस्टर व बारकोड ही नहीं चिपका था। वहीं, पंचायत सहायक पूनम कुमारी को 18 माह से मानदेय नहीं मिला था।
अमौली में बने सामुदायिक शौचालय में तीन दरवाजे नहीं लगे थे। केयर टेकर का नाम, मोबाइल नंबर शौचालय पर नहीं लिखा था। जिस पर एडीओ पंचायत ने दोनों गांवों के सफाईकर्मियों, पंचायत सहायक व सचिव संग बैठक की। जिसमें सफाईकर्मियों को गांव में रोस्टर के अनुसार सफाई करने, सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर का नाम, मोबाइल नंबर लिखने, प्लास्टिक बैग रखने, स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने, कूड़ा उठाने व सचिव को सफाईकर्मियों, पंचायत सहायक की मानीटरिंग करने को निर्देशित किया।