स्वास्थ्य विभाग के दावों के ठीक विपरीत है, स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत – आइपीएफ
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन चले ओपीडी
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले भर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आम तौर पर ओपीडी ठप रहता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जरूरत से बेहद कम चिकित्सक तैनात हैं। हालत यह है कि जनपद के 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से किसी में भी महिला व बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। जनपद में अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी भारी कमी है। पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अमूमन अल्ट्रासाउंड, एक्सरे जैसी महत्वपूर्ण जांच की सुविधाएं भी नहीं हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महज जनपद अस्पताल में मरीजों को रेफर करने के केन्द्र बने हुए हैं. जनपद में आयुष अस्पतालों का भी बुरा हाल है।
स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े बड़े दावे तो कर रही है। लेकिन इन दावों के विपरीत जमीनी हकीकत एकदम अलग है। हाल यह है कि प्रदेश में 18 हजार से ज्यादा चिकित्सकों के स्वीकृत पदों में भी कई हजार चिकित्सकों के पद अभी तक रिक्त पड़े हुए हैं। इन रिक्तियों का सर्वाधिक खामियाजा सोनभद्र जैसे अति पिछड़े इलाकों के लोगों भुगतना पड़ रहा है। कारण चिकित्सक इस पिछड़े जनपद में आने के लिए आम तौर पर तैयार नहीं होते हैं। जिले से 20 किलोमीटर दूर मधुपुर बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विगत 3 सालों से राजनीति का केंद्र बना हुआ है। यह सब निवर्तमान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेम सिंह की लचर कार्य करने की शैली की देन है। जिससे श्री सिंह के कार्यकाल को अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने वाला कार्यकाल कहा कहां जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगा।
यही बातें म्योरपुर, बभनी व दुद्धी क्षेत्र का दौरा करने के बाद आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) उत्तर प्रदेश के संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने कहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ओपीडी ठप होने के बाबत सूत्र बताते है कि सीएमओ सोनभद्र ने बताया कि अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को नियुक्त/अटैच किया गया है, ओपीडी ठप होने की जानकारी उन्हें नहीं है। इस संबंध में मिली शिकायत के मद्देनजर कार्यवाही की जायेगी और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा। कुदरी के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताया कि जल्द वहां चिकित्सक की नियुक्ति कर दिया जायेगा। अब देखना यह है कि मुख्य चिकित्साधिकारी ठप पड़े स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में कितना सफल हो पाते हैं।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari/Chandra Mohan Shukla