मॉर्डन कान्वेंट में फन फेयर समारोह में देश के कई राज्यों की विशेषता सहित व्यंजनों को दर्शाया गया
ओबरा-स्थानीय मॉर्डन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय परिसर में अध्यापक गणों के निर्देशन में फन फेयर समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ कमांडेंट एच एस शर्मा द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया।साथ ही विशिष्ट अतिथि जेसी विमल सिंह,विनोद केशरी,भोला दूबे का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह द्वारा किया गया।समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सोनभद्र के औद्योगिक क्षेत्र,कृषि सहित जनपद के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगाते हुए विभिन्न भारतीय राज्य जैसे पंजाब,उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यो को दर्शाया गया तथा व्यंजनों की व्यवस्था कर स्टॉल लगाया गया।समारोह का आनंद स्थित विद्यार्थीयो तथा उनके अभिभावकों द्वारा लिया गया।समारोह में विद्यालय के अध्यापकों समेत समस्त सदस्यगणों का सम्पूर्ण सहयोग रहा।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report