खबर का दिखा असर-
संविदा विद्युत कर्मियों का बकाया बेतन हुआ भुगतान,सभी कर्मचारी लौटे काम पर
सोनभद्र।
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लोहरा पावर हाउस पर 33/11Kv उपकेन्द्र पर संविदा विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इस घटना को कर्मचारियों के पीड़ा के मद्देनजर up18 news ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। परिणाम स्वरूप भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके संविदा विद्युत कर्मियों का 2 महीने का वेतन बकाया चल रहा था अधिकारी देने में आनाकानी कर रहे थे। खबर प्रकाशन के 48 घंटे के अंदर संविदा विद्युत कर्मियों का 2 महीने का वेतन भुगतान विभाग करने को मजबूर होकर बकाए वेतन का भुगतान कर दिया जिससे हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों ने अपना हड़ताल वापस लेकर सभी काम पर लौट गए। इस पर संविदा विद्युत कर्मियों ने up18 news लाइव चैनल का आभार व्यक्त किया है।
Up 18 news report by Ajay Kumar & Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️