Friday, August 29, 2025

स्वदेशी मेले का किया उध्दघाटन,

  1. स्वदेशी मेले का किया उध्दघाटन,

 

अनिल गुप्ता “गुड्डू” सहसंयोजक-काशी प्रांत लघु उद्योग

 

 

चन्दौलीब्यूरो/ डीडीयू नगर मे स्वदेशी मेले का हुआ आयोजन, इस स्वदेशी मेले मे हर जगह की प्रसिद्ध वस्तुएं मिल रही है। मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता” गुड्डू” ने फीता काटकर किया। तथा इस दौरान सहयोगी भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व एनजीओ प्रकोष्ठ की सदस्य नर्मता चौरसिया भी मौजूद रही। इस मेले में सभी जगह की विश्व प्रसिद्ध वस्तुएं बेची जा रही है। जिसका नगर व जनपद के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। आपको जानकर यह खुशी होगी कि यह मेले में देश के कई राज्यों से आए हुए हैं जिसमें हस्त शिल्पियों एवं स्वदेशी वस्तुएं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का मेला काफी दिनो बाद लगा है।

 

इस मेले में खादी ग्रामोद्योग हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादन जैसे कि खादी के वस्त्र,सदरी,रेडीमेड वस्त्र,कम्बल,गद्दा,रजाई,साड़ियां,तौलिया,गमछा,आयुर्वेदिक औषधियां,शैंपू,साबुन,फेश पैक। कानपुर की लेदर की मशहूर वेरायटी के जूता,चप्पल,सैंडल। प्रतापगढ़ का विश्व प्रसिद्ध आंवला का मुरब्बा,आचार। सहारनपुर का प्रसिद्ध फर्नीचर का सामान विभिन्न प्रकार के काष्टकला की वस्तुएं बीकानेरी पापड़,भुजिया,नमकीन,राजस्थानी जूती,बनारसी साड़ी एवं सूट,कुर्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी जूट के उत्पादन बैग,पर्स,कश्मीरी साल,स्वेटर,ड्राई फूड्स,चादर,बेडशीट,पर्दे एक्यूप्रेशर उत्पादन के चिकित्सा के उपकरण तथा ग्रामीण भारत के स्वरोजगार एवं कला का अद्भुत संगम।

 

उक्त कार्यक्रम में राजकुमार जयसवाल,सभासद प्रतिनिधि डब्बा तिवारी,निरज चौरसिया,नर्मता चौरसिया, साथ ही सकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir