Friday, August 29, 2025

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर स्कूल में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

*अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर स्कूल में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया में रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता मदरसे के प्रबंधक हाफिज शरीफ खान ने किया इस अवसर पर स्कूल के मेंबरान व अध्यापक गण उपस्थित रहे।वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्य रूप से शैक्षणिक,आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे मल्टी सेक्टोरल प्लान, छात्रवृत्ति शादी अनुदान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की गई इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।गोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा मण्डल महामंत्री रविंद्रबहादुर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरताज खान, मुख्तार अहमद, चंद्रशेखर मौर्य,प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, रामप्रवेस मौर्य,अरविंद कुमार,रामसेवक मौर्य,अभिषेक मौर्य, जामवंती देवी,सुष्मिता देवी, अर्चना मौर्या,पूनम शर्मा आदि उपस्थित रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir