Friday, August 29, 2025

केंद्रीय कमेटी के योगदान से हिंदू एकता का महाकुंभ महावीरी, झांकी, जुलूस व शोभायात्रा हुआ सकुशल संपन्न

केंद्रीय कमेटी के योगदान से हिंदू एकता का महाकुंभ महावीरी, झांकी, जुलूस व शोभायात्रा हुआ सकुशल संपन्न

अनपरा (सोनभद्र)

हिंदू एकता का महाकुंभ महावीरी शोभायात्रा अनपरा जो पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी। 2 वर्षों से ठप पड़े कार्यक्रम को इस साल केंद्रीय कमेटी के योगदान से कई गुने उत्साह से अभूतपूर्व जोशो खरोश के साथ निकाली गई शोभा यात्रा। जिसमें अनपरा नगर पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पूरे उत्साह से भाग लिया गया। व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रशासन एवं केंद्रीय कमेटी के योगदान से देर शाम महावीरी झांकी जुलूस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने पर प्रशासन को राहत की सांस ली है।

इस महावीरी झांकी जुलूस में लगभग 15 से 20000 लोगों ने चढ़ बढ़कर भाग लिया। झांकी जुलूस ऊर्जांचल के विभिन्न क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर सेंट्रल कमेटी के साथ मिलकर रेनू सागर बीना रोड उमरी मोर काशी मोड़, अनपरा बाजार में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह नाश्ता एवं जल का लोगों ने प्रबंध किया था। तप तपाती गर्मी धूप में भी लोग नाचते गाते जोश में इस झांकी में देखे गए। चारों तरफ जय श्रीराम व राधा कृष्ण के नारे, हनुमान जी शंकर भगवान की जय जय कारो के के बीच झांकी का दृश्य देखते बनता था।

Up18 news report by Chandra Mohan Shukla.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir