*बिहार का वायरल ब्वॉय सोनू यूही नही कहता की सरकारी स्कूल में पढ़ाई नही होती है।*
*कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर के सभी शिक्षकों को एबीएसए ने जारी किया कारण बताओ नोटिस*
*एबीएसए के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चे नही बता पाए थे प्रधानमंत्री का नाम*
बीजपुर (सोनभद्र) ग्रामीणों की शिकायत के क्रम में खंडशिक्षाधिकारी म्योरपुर द्वारा दिनांक 01/07/ 2022 को समय सुबह 10:00 बजे कंपोजिट विद्यालय बीजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए।इस दौरान खंडशिक्षाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर बच्चों द्वारा गलत उत्तर दिया गया जबकि एबीएसए द्वारा प्रत्येक विद्यालय में प्रश्न उत्तर की पुस्तिका वितरित किया गया है जो शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया नहीं गया है।खंडशिक्षाधिकारी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यंत ही खेद जनक है आप लोगों द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य न करने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है जो की बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली का घोर उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है अतः उक्त कृत्यों को देखते हुए क्यों ना आप सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई करने की संतुष्टि कर दी जाए इस संबंध में तीन दिवस के अंदर अपना-अपना स्पष्टीकरण व्याख्या साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं आपकी होगी।
खंडशिक्षाधिकारी के द्वारा जारी नोटिस एवं उनके सख्त रुख को देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों में खलबली मच गई है।