*वाराणसी*
जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के रामचन्दीपुर ढाब निवासी एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता/पत्रकार सुनील कुमार यादव पर बुधवार शाम को शहर से घर लौटते समय मुस्तफाबाद में जानलेवा हमला किया गया।हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।वह बाल-बाल बच गए।उन्होंने घटना के सम्बंध में थाना चौबेपुर जाकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को एक लिखित तहरीर दी है।पत्रकार सुनील ने बताया कि वह विद्युत वितरण खण्ड लेढूपुर चिरईगाॅव गए थे वहाॅ से घर लौटते समय शाम 4 बजे के करीब स्कूटी सवार तीन युवक चाँदपुर खड़ेश्वरी बाबा इण्टर कालेज के पास से उनकी कार से आगे निकले और मुस्तफाबाद मोड़ पर उनको रुकने का इसारा किया लेकिन वे नहीं रुके तभी उसमें से एक युवक उन्हें जान से मारने के उद्देश्य से उनके कार के शीशे पर लाठी चला दिया जिससे कार का शीशा टूट गया और वह बाल-बाल बच गए।सारी घटना उनके मोबाइल में कैद हो गई है।उन्होंने बताया कि बिगत दिनो मुस्तफाबाद में भांग की दुकान पर बिक रहे अबैध गाॅजा की खबर प्रकाशित की थी।जिसका संज्ञान लेते हुए चौबेपुर पुलिस ने भांग की दुकान पर छापा भी मारा था।बौखलाए भांग का लाइसेंस धारी ने ही अपने आदमियों से पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करवाया है।