Friday, August 29, 2025

करमा विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

करमा विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत विकासखंड कर्मा के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार कोल ने कहा कि दो दिनों में प्रशिक्षण में जो जानकारी दी गई है उसे अपनाते हुए विकास योजनाओ के कियांवयन में सहयोग करे उंन्होेंने कहा कि पिछले वर्ष ब्लाक में 42 काम कराये गये थे प्रशिक्षण के दूसरे दिन गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव ,बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था, बाल श्रम मुक्ति, पर्याप्त जल युक्त गांव, खुले में शौच मुक्त दिलाना, गांव को हरा-भरा बनाना ,आत्मनिर्भर बनाना ,पुलिया ,ग्रामीण आवास, पेयजल योजना, खेल मैदान की स्थापना, जल निकासी, विभिन्न योजनाओं का संचालन की व्यवस्था के साथ-साथ टीमवर्क एवं प्रौद्योगिकी।उन्मूलन ,स्वच्छ गांव, बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आदि उद्देश्यों को लेकर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग कर राष्ट्र को मजबूत करने का काम करें । एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि टीमवर्क से विकास योजनाओं को संचालित करने में सहयोग मिलता है। सभी लोग विकास कार्यों को कराने में सहयोग करें। और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। वरिष्ठ फैकेलटी डीपीआरसी द्वारा क्षेत्र पंचायत विकास योजना 15 वा वित्त व राज्य वित्त के विषय में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामाधार कोल, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, राजेश त्रिपाठी ,विनय चौबे, भास्कर प्रसाद, सादिक अंसारी, रवि पांडे,राम सजीवन तिवारी, सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir