Friday, August 29, 2025

बच्चो से बाल श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा कि मुख्यधारा में जोड़ा जाए……कमलेश कुमार

बच्चो से बाल श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा कि मुख्यधारा में जोड़ा जाए……कमलेश कुमार

सोनभद्र। एक्शन एड /यूनिसेफ के सहयोग से ग्राम पंचायत बहुआर के प्राथमिक विद्यालय कुकराही में किशोरी बालिकाओं के साथ सोमवार को ब्लाक कोआर्डिनेटर सोनभद्र कमलेश कुमार द्वारा बैठक किया गया।

बैठक में कमलेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि सबसे बहुमूल्य शिक्षा है । हमारा उद्देश्य कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न हो। 06 से 14 वर्ष के बच्चो को निः शुल्क शिक्षा मिलना चाहिए। यह उनका अधिकार है। जिससे सभी बच्चे शिक्षित हो। इसके साथ ही साथ बाल श्रम भी नहीं होगा। आगे कमलेश ने बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष बाद ही करनी चाहिए। बाल श्रम और बाल विवाह पर सख्त रोक लगाई जाए।साथ ही साथ इसके पहल के लिए किशोरियों के समूह का निर्माण भी कराया जा रहा है।

 

इस मौके पर कुकरही के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा,

ग्राम प्रधान पति

बहुआर सर्वेश त्रिपाठी, आगनवाड़ी मीना देवी आशा अर्चना, किशोरी बच्चियां व अभिभावक माताएं आदि ने प्रतिभाग लिए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir