फ़तेहपुर: चर्च में धर्मांतरण के मामले में आया नया मोड़
VHP की ओर से लिखाई गई FIR में बेहद गंभीर आरोप
मिशनरियों के अस्पतालों और स्कूलों के इस्तेमाल का आरोप
धर्मांतरण से पहले शिक्षा, चिकित्सा का प्रलोभन देने का आरोप
ज्यादातर दलितों और पिछड़ों का किया जाता है ब्रेनवॉश
प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए उन्हें प्रेरित करने का आरोप।
अवैध धर्मांतरण के मामले में कुल 55 लोगो पर दर्ज है FIR
गिरफ्तार 26 आरोपियों में ज्यादातर अस्पताल के ही कर्मचारी
FIR में 12 से ज्यादा आरोपी महिलाओं के नाम शामिल
फ़तेहपुर के थाना कोतवाली के हरिहरगंज चर्च का मामला।