Friday, August 29, 2025

सभी तैयारियां पूर्ण, 22 को होगा मतदान – अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 800 मतदाता करेंगे वोटिंग

सभी तैयारियां पूर्ण, 22 को होगा मतदान
– अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 800 मतदाता करेंगे वोटिंग
– 22 वकील मतदाताओं ने 17 दिसंबर को किया है टेंडर वोटिंग
– पहले दरवाजे से मतदान के लिए जा सकेंगे वकील मतदाता
– दूसरे दरवाजे से मतदान करके बाहर निकल सकेंगे वकील मतदाता
-23 दिसंबर को होगी मतगणना एवं विजयी पदाधिकारियों की घोषणा
– सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2022-23 का हाल

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 22 दिसंबर को अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए कराए जाने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। 800 वकील मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि अबकी बार कुल 822 बकील मतदाता हैं, जिसमें से 22 वकील मतदाताओं ने 17 दिसंबर को ही टेंडर वोटिंग की है। अब 800 वकील मतदाता 22 दिसंबर को मतदान में हिस्सा लेंगे। वहीं 23 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी तथा विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि समय से एवं बेहतर ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान स्थल एवं उसके आसपास से किसी भी प्रत्याशी का बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि नहीं रहना चाहिए। अगर किसी का पाया जाएगा तो वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के लिए पहले दरवाजे से वकील मतदाता जाएंगे और मतदान करने के बाद दूसरे दरवाजे से बाहर निकलेंगे। प्रत्याशी/एजेंट में से कोई एक व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। विशेष व्यक्ति के लिए व पत्रकारों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाई गई है। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होगा। दोपहर बाद डेढ़ बजे लंच होगा। वकील मतदाता मतदान करने आएं तो अपना सिओपी कार्ड लेकर ड्रेस कोड में आएं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स बुलाई गई है। मतदान की शुरुआत एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा के जरिए मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना होगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा सभी चुने गए पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ दिलाई जाएगी।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir