Friday, August 29, 2025

अप्रशिक्षित अध्यापक की पिटाई से छात्रा हुई बेहोश, जिला अस्पताल रेफर,भर्ती, इलाज जारी

अप्रशिक्षित अध्यापक की पिटाई से छात्रा हुई बेहोश, जिला अस्पताल रेफर,भर्ती, इलाज जारी

छात्रा की पिटाई से प्रबंधक का इनकार, छात्रा की पिटाई का चौकी प्रभारी ने किया पुष्टि

सोनभद्र

रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर बाजार में स्थित ओम शिव शिवा इन्टर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा खुशी केशरी पुत्री स्वर्गीय पप्पू केशरी जो कक्षा 10 की नियमित छात्रा है। छात्रा सुबह स्कूल पढ़ने गयी थी। उसने बताया कि क्लास में अन्य बच्चे शोर मचा रहे थे जिससे अप्रशिक्षित अध्यापक का पारा चढ़ गया। पारा चढ़ते ही अकारण छात्रा की धुआंधार डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिससे छात्रा की हालत गंभीर होने पर भी अध्यापक को रहम नहीं आई तब तक जब तक छात्रा बेहोश नहीं हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे छात्रा के भाई सूरज केशरी ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर अध्यापक फरार हो गया था। तब हम लोग इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले गए। जहां एक भी डॉक्टर नहीं मिले।

छात्रा के भाई का आरोप है कि हमारी बहन घंटो तड़पती रही। मधुपुर अस्पताल में इलाज नहीं मिला। तब मजबूरी बस एंबुलेंस के सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर छात्रा को भर्ती किया गया जहां इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में बिद्यालय के प्रबंधक से वार्ता कर हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रबंधक का कहना है कि बालिका पहले से बीमार थी ऐसा कुछ नहीं है। प्रबंधक ने अध्यापक द्वारा की गई पिटाई की घटना से इनकार किया है। प्रबंधक का कहना है कि पहले भी ऐसा एक दो बार हो चुका है। इस संबंध में नवागत चौकी प्रभारी सुकृत जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मैं मौके पर गया था। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि अध्यापक द्वारा छात्रा की पिटाई की गई है। परंतु अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर मिलते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यहां बताना आवश्यक है कि सोनभद्र जिले का वित्तविहीन विद्यालयों में सबसे अधिक विवादित विद्यालय है। इस विद्यालय को जब से मान्यता मिला है तब से आज तक एक भी प्रशिक्षित अध्यापक नहीं रखे गए। सबसे अधिक आश्चर्यजनक बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय के खिलाफ आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है। कारण क्या है? विभाग जाने।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir