स्टांप एवं पंजीयन मंत्री के बयान पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आफिस के गेट में किया तालाबंदी
मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए उसे निरस्त करने की किया मांग
रोहनिया- स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बिना अधिवक्ताओं के बैनामा कराने के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल के कथित निर्देश का समाचार पत्र में छपी खबर को लेकर
दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस के मुख्य गेट में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उसे निरस्त करने की मांग किया।विरोध प्रदर्शन लगभग एक घंटा तक चला।प्रदर्शन की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा तथा संचालन महामंत्री अधिवक्ता नंदकिशोर ने किया।
धरना प्रदर्शन में दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,सर्वजीत भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश दुबे, महामंत्री नंदकिशोर,पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, अभिषेक यादव उर्फ डीएम, सुभाष गुप्ता,संयुक्त प्रशासन मंत्री अमित प्रताप सिंह, सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।