शार्टसर्किट से लगी आग,घर की सामान जलकर खाक।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
थाना करमा अंतर्गत करकोली गांव निवासी मराक्षी देवी पत्नी स्व, राधेश्याम मौर्य के घर दोपहर करीब डेढ़ बजे विजली के सार्टसर्किट से घर में आग लग गई आग लगने से लाखों का सामना जल गया। आग बुझाने के लिए जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले ली थी जिससे घर में रखा सामान फ्रीज, आलमारी, टीवी, कपड़ा, सिंगारदान ,सोफा आदि सामान जल कर राख हो गया।भुक्तभोगी के अनुसार लाखों रुपये की नुकसान हुआ है।
सूखे की मार झेल रहा परिवार के समक्ष रोजी रोटी के साथ आशियाना की समस्या उत्पन्न हो गई है।