Friday, August 29, 2025

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक संपन्न हुई

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक संपन्न हुई

सोनभद्र,

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों और हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। बैठक में राशन वितरण,कोटेदारों की मनमानी, खस्ताहाल सड़के,यूरिया खाद की कमी विजली शुद्ध पेय जल की समस्या का मुद्दा छाया रहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास, स्वस्थ्य भारत मिशन,  आदि  मुद्दों पर चर्चा की गई।मुख्य अतिथि   विधायक हरि राम चेरो ने विजली विभाग की उपस्थिति न होने पर एतराज जताते हुए कहा कि  इनकी मनमानी से आम जन् में आक्रोश है। साथ ही आपूर्ति विभाग को कहा गया कि अपात्र कार्ड धारकों को चिन्हित कर राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को राशन कार्ड दिया जाय।उर्जान्चल में राशन कार्ड गरोबो को न मिलने का  मुद्दा भी उठाया। साथ ही सी एस आर का पैसा और खनन का पैसा से क्षेत्र में  विकास कार्य हो। विशिष्ट अतिथि ओबरा विधायक संजीव गोड़ ने कहा कि गाँव का विकास सर्वोपरि है और सरकार मिर्जापुर सोनभद्र चंदौली में 2022 तक घर घर शुद्ध पानी देगी। प्रमुख मॉन सिंह ने कहा कि सभी को मिल कर जनता की सेवा करनी है। जिसमे  सभी का योगदान होना चाहिए।कहा कि क्षेत्र पंचायत और प्रधानों का मानदेय अब सीधे खाते में जायेगा।  प्रधान संघ अध्यक्ष ने कोटेदारों की मनमानी का मुदा उठाया।मौके पर एडीओ पंचायत रविदत्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी सहाय,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, सुरेन्द्र ,चंद्रवंसी, अशोक मौर्या प्रदीप,दिनेश जायसवाल, समेत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे संचालन खण्ड विकास अधिकारी निरंकार  मिश्रा ने किया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir