Friday, August 29, 2025

धूमधाम से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा*

*धूमधाम से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा*

बीजपुर! शुक्रवार को धूमधाम से कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा रिहंद जलाशय मैं विसर्जित की गई सुबह मे आरती पूजा की गई इसके पश्चात विसर्जन का आह्वान किया गया पंडाल से वाहन पर विराजमान कर पूजा समिति के भक्तों द्वारा जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए ले जाया गया इस दौरान मां दुर्गा का विसर्जन को जाते देख अंतिम दर्शन के लिए बीजपुर बाजार वह जगह-जगह महिलाओं बच्चों पुरुष भक्तों भारी देखी गई! दुर्गा मां की अंतिम दर्शन कर भक्त भावुक हुए इलाके बीजपुर बाजार , पुनर्वास , आदि क्षेत्र की प्रतिमाएं कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन की गई इस दौरान बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह मय फोर्स के साथ चक्रमण करते नजर आए इलाके की सभी प्रतिमाएं सकुशल विसर्जित हो गई

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir