Friday, August 29, 2025

यूपी में भीषण ठंड और गलन, वाराणसी में भी संडे तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद

यूपी में भीषण ठंड और गलन, वाराणसी में भी संडे तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद

यूपी में भीषण ठंड और गलन को देखते हुए अलग अलग जिलों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा हो रही है। वाराणसी में भी आठवीं तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा कर दी गई।

31 दिसंबर को शनिवार है। अगले दिन संडे होने के कारण बच्चों को तीन दिनों तक ठंड में स्कूल जाने से राहत मिल गई है।

वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक के अनुसार डीएम ने भीषण ठंड और शीतलहर में छात्र-छात्राओं के सेहत की चिंता करते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश शिक्षा परिषद के स्कूलों के साथ ही सीबीएसी, आईसीएससी, मदरसों के साथ सभी निजी स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने भी वाराणसी और आसपास के इलाकों में नए साल पर शीतलहर की भविष्यवाणी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह छुट्टी संडे के बाद भी आगे बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दिन और रात का पारा लगातार गिर रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई जबकि दिन का तापमान लगातार दूसरे दिन सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।

इससे पहले महराजगंज, अमेठी, बरेली, मेरठ, बिजनौर, पीलीभीत, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, एटा, आजमगढ़, मऊ, अलीगढ़ और शाहजहांपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं कई जिलों में स्कूल सुबह 9 या 10 बजे से शुरू हो रहे हैं।

महराजगंज जिले के डीएम सत्येंद्र कुमार के आदेश पर शीतलहर के कारण जिले में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के समस्त विद्यालय शनिवार तक बंद रहेंगे। अमेठी के डीएम राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर बीएसए संगीता सिंह ने कक्षा एक से 8 तक के विद्यालयों में आगामी 30 तारीख तक अवकाश घोषित किया है।

वहीं मेरठ में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि हापुड़ में छोटे बच्चों के स्कूलों में मंगलवार से छुट्टी कर दी गई है। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के बच्चों का अवकाश तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल 29 दिसंबर को खुलेंगे।

UP  18 NEWS से अखिलेश मोर्या

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir