Friday, August 29, 2025

साल के समापन पर शाहगंज बिजली विभाग का चला हण्टर वसूली हुई 60 लाख।

साल के समापन पर शाहगंज बिजली विभाग का चला हण्टर वसूली हुई 60 लाख।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शाहगंज में विद्युत विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन धारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब मेन मार्केट में ही अवर अभियंता कमला सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 60 लाख की वसूली की गई साल के अंतिम दिनों में वही अवर अभियंता ने आम जनों से यह अपील किया कि विद्युत विभाग की विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए समय से विद्युत बिलों का भुगतान करें उन्होंने विद्युत मीटर के नाम पर सिर्फ इतना ही कहा कि ज्यादातर ग्रामीण अंचलों में मीटर लगवाए जा चुका है जल्दी यह मीटर लगवाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी अवर अभियंता कमला सिंह ने बताया कि आज 10 नए कमर्शियल कनेक्शन भी दिए गए इस दौरान लाइनमैन तेजबली सिंह महेंद्र विश्वकर्मा सघन चेकिंग अभियान में शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir