क्राइम ब्रांच व बभनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 03 नफर अभियुक्तो को 49 किलो 350 ग्राम मादक* *पदार्थ गांजा (कीमती रुपया 05 लाख) के साथ किया गया गिरफ्तार ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना बभनी पुलिस, एसओजी टीम/स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 03 अभियुक्तो को 49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग रुपये 05 लाख) के साथ गिरफ्तार कर थाना बभनी पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गयाहै।
थाना बभनी पुलिस व एसओजी/स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा अम्बिकापुर वाराणसी मार्ग पर प्रधान ढाबा बभनी के पास से 01 अदद हुण्डई इऑन कार में 03 नफर अभियुक्तो के कब्जे से कुल 49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं नगद 2600 रुपये बरामद किया गया ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ गांजा उड़िसा से लाकर उसका संगठित रुप से व्यापार करते है जिसे हम वाराणसी व आस-पास के स्थानों पर बेचते है इससे जो भी मुनाफा होता है उसे हम आपस में बाट लेते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
विजय शुक्ला पुत्र श्रीनाथ शुक्ला, निवासी दीपापुर, थाना राजातलाब, जनपद वाराणसी ।
अखिलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, निवासी वादीपुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ।
रितेश मिश्रा पुत्र निलकण्ठ मीश्रा, निवासी तांतरी, थाना घरड़ो, जनपद बोकारो, झारखण्ड ।
के पास से 49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग रु0 05 लाख ,01 अदद हुण्डई इऑन कार (UP 65 CR 1538) ,नगद रुपये 2600 , 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, सोनभद्र ,निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी सोनभद्र ,।उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा, थाना बभनी, हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, स्वाट टीम/एसओजी टीम हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम सोनभद्र ।मुख्य आरक्षी चालक अक्षय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गौतम, आरक्षी आशुतोष शुक्ला, आरक्षी रोहित कुमार थाना बभनी रहे।