वर्ष भर से मानदेय ना मिलने के कारण नाराज शिक्षकों ने लिया 112 नंबर का सहारा
सोनभद्र,
शाहगंज थाना अंतर्गत शाहगंज चौकी के ठीक पीछे स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज अमउड़ शाहगंज सोनभद्र के नाराज शिक्षकों ने वर्ष भर से मानदेय न मिलने के कारण आज 112 नंबर डायल करके अपनी बातों को रखा।प्रवक्ता अमित कुमार कौशलेश गिरी आनंद कुमार सिंह का आरोप है कि हम सभी कई वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं परंतु अभी तक हम लोगो को पिछले वर्ष का मानदेय नहीं दिया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दशीराम से कहने पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि हम कुछ दिनों में दे देंगे परंतु सत्र बीत गया लेकिन अभी तक मानदेय नहीं मिला बार-बार कहने के उपरांत हम लोगों को विद्यालय से निकाल भी दिया गया विगत माह में जब हम लोग विद्यालय गए तो विद्यालय की व्यवस्थापिका संध्या मौर्या ने कहा कि 15 सितंबर को मानदेय दिया जाएगा आज जब हम लोग विद्यालय गए तो मानदेय नहीं मिला । श्री अमित कुमार ने बताया कि हमें अपमानजनक शब्दों से अपमानित किया जिस से दुखी होकर हमें 112 नंबर डायल करना पड़ा मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर 10 दिन में मानदेय दिलवाने की बात कही।
Up18news se chandramohan Shukla ki report