Saturday, August 30, 2025

भारत स्वाभिमान न्यास का 28 वां स्थापना दिवस मना – योग साधकों की निःशुल्क बीपी जांच हुई

भारत स्वाभिमान न्यास का 28 वां स्थापना दिवस मना
– योग साधकों की निःशुल्क बीपी जांच हुई
– रेनुसागर पतंजलि परिवार योग कक्षा में हुआ आयोजित

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

भारत स्वाभिमान न्यास का 28 वां स्थापना दिवस वृहस्पतिवार को सुबह रेनूसागर पतंजलि परिवार द्वारा वरिष्ठ योग गुरु एवं योग संरक्षक आदरणीय भ्राता शिवपूजन झा जी द्वारा संचालित योग कक्षा में उल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें ध्वाजारोहण, यज्ञ- हवन, संकीर्तन, योग का मानव जीवन में महत्व, पतंजलि परिवार एवं भारत स्वाभिमान का स्वदेशी आंदोलन में भूमिका, तथा योग कक्षाओं के बेहतर संचालन एवं विकास के साथ ही स्वदेशी संकल्प दिवस पर विस्तृत प्रकाश विभिन्न योग साधकों, योग गुरुओं द्वारा व्यक्त किया गया।
समारोह में एक्यूप्रेशर चिकित्सा में पारंगत आदरणीय डाक्टर रितेश जी द्वारा योग, आयुर्वेद, एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी जानकारी भी प्रदान करते हुए उपस्थित योग साधकों का बी.पी. जांच की गई।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि आदरणीय डाक्टर साहब रितेश जी,
संचालन अरुण कुमार जी, विचार संगोष्ठी में सम्बोधन आदरणीय भ्राता विरेन्द्र कुमार जी, जलपान एवं धन्यवाद ज्ञापन फुल कुमार जी,
कार्यक्रम के आयोजक आदरणीय भ्राता शिव पूजन जी,कार्यक्रम की व्यवस्था दिनेश पाठक ने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित योग साधकों आदरणीय भ्राता श्री राम त्रिपाठी जी, ओमप्रकाश जी, अरुण मिश्रा जी, विरेन्द्र कुमार सिंह जी, तथा आदरणीया अरविंद देवी जी , सीमा त्रिपाठी जी, मधु सिंह जी , किरन सिंह जी सहित अन्य सम्मानित योग साधकों का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir