ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
सोनभद्र,
सदर ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत बहुआर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया उपस्थित किसानों को मदनलाल प्राविधिक सहायक ग्रुप सी न्याय पंचायत बहुआर विकासखंड रावटसगंज नीति आयोग द्वारा आये यशवंत सिंह ने प्रशिक्षित किया उनके द्वारा फसल बीमा व जैविक खेती किसान सम्मान निधि योजना बीज ग्राम योजना के संबंध में जानकारी दी गई तथा उद्यान विभाग पशुपालन जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आयोजित पाठशाला में किसानों को पराली न जलाने व कृषि यंत्रों का अनुदान प्राप्त करने के लिए टोकन प्रक्रिया मिनी किट वितरण प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में भी जानकारी दी गई उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष त्रिपाठी धनंजय त्रिपाठी विशेश्वर गौड़ विनोद त्रिपाठी भैया राम रामबली रामदेव जितेंद्र समेत अन्य किसान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे!
Up18news se chandramohan Shukla ki report