*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” आयोजित कर सुनी गयी जनशिकायते*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज शनिवार को माह के प्रथम शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर *“संपूर्ण समाधान दिवस”* का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा तहसील ओबरा पर उपस्थित रहकर *”संपूर्ण समाधान दिवस”* की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ताइक्वांडो स्पर्धा में जीती बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।