एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम एवं कोतवाली पुलिस रावर्ट्सगंज को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए की हीरोइन बरामद, गैंग के आधा दर्जन से अधिक तस्करों सहित एक महिला तस्कर गिरफ्तार
अवैध तरीके से मादक पदार्थों कारोबार करने वाले के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में आज 9 तस्करों सहित एक महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्करों के पास से करोड़ों की हीरोइन सहित हुंडई कार बरामद
सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र ने आज दिनांक 11.02.2023 को प्रातः 07.30 बजे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 09 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 02 करोड़, 20 लाख) के साथ गिरफ्तार किया है। तथा मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मु0अ0सं0 67/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है ।
मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड़ पर स्थित देवपठिया के हाते से 09 पुरुष व 01 महिला को पकड़ा गया तथा मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये) बरामद किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हिरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है।आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे तभी पकड़ लिये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. गोपाल उर्फ विमल राम पुत्र अवधेश कुमार राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
2. राज भारती पुत्र सत्य नारायण भारती निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।
3. सुधीर कुमार राम उर्फ विधायक उर्फ सुनील पुत्र बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष ।
4. सोनू उर्फ बन्टी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
5. अवधेश राम पुत्र स्व0 बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 51 वर्ष ।
6. शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
7. बाबूनन्दन पुत्र देवनाथ राम निवासी मोकरसिम, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।
8. सोनू पुत्र बब्बन राम निवासी सेमरी मिश्र, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
9. हरिश्चन्द उर्फ मन्नर कनौजिया पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष ।
10. चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 28 वर्ष , तथा फरार अभियुक्त में
1. बब्लू खां पुत्र अज्ञात निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडे, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा रावर्ट्सगंज, एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari