Friday, August 29, 2025

ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की हालत गंभीर

ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की हालत गंभीर।

करमा ।(बी एन यादव)

सुकृत चौकी अंतर्गत मधुपुर डिवाइडर कटिंग के पास मंगलवार को लगभग छः बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक तथा बाइक की टक्कर मे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जाता है कि रावर्टसगंज से मधुपुर की तरफ जा रही ट्रक हिनौता गांव के समीप सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार 50 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामनाथ यादव निवासी हिनौता बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गये । इसी बीच ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया । मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस चौकी सुकृत को सूचित किया गया सूचना मिलते ही सुकृत चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह सहित चौकी की पूरी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करते हुए गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को निजी साधन द्वारा ट्रामा सेंटर बनारस के लिए तुरंत ले जाया गया। चौकी पुलिस के द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी ले जाया गया। खबर लगने तक बाइक सवार राधेश्याम की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir