*दीवान मार्बल & टाइल्स की दुकान का हुआ उद्धघाटन*
चन्दौली ब्यूरो डीडीयू नगर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती जी.टी.रोड स्थित सरस्वती होटल के समीप दीवान टाइल्स मार्बल की दुकान का उद्घाटन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि मौलाना हाफ़िज़ सरताज साहब रहे, मौलाना हाफ़िज़ सरताज साहब ने बाद नमाज़ मग़रिब दुकान का फीता काटकर दुकान को प्रारम्भ किया उसके बाद दुआखानी की, दीवान टाइल्स एंड मार्बल की दुकान का उद्घाटन शाम को फीता काटकर किया।
दीवान टाइल्स मार्बल की दुकान के संचालक ने बताया कि टाइल्स एंड मार्बल हमारे दुकान पर उचित दर पर मिलेगा, संचालक फ़ैज़ अहमद ने आगे कहा कि हमारे दुकान पर मार्बल टाइल्स के साथ ही उत्तम क्वालिटी की सेनेटरी आइटम (सेंट्रो टाइल्स,एशियन सेनेटरी )व टाइल्स परकोस, कजरिया, लीनिया, वोरमोरा, लिजबींन, एक्सिसन,सिलटच, व पलम्बर सेनेटरी एशियन ब्रांड बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
इस दौरान संचालक फ़ैज़ अहमद के पिता एडवाकेट जुबैर अहमद ने बताया कि आज कल सभी घरों में टाइल्स मार्बल लग रहे है। लोगो के मकान टाइल्स व मार्बल लग जाने से सुंदर लगने लगते है। आज कल बाजारों में टाइल्स मार्बल खरीदने के लिए लोगो को मिलो दूर जाना पड़ता है। इस लिए मैंने सोचा कि क्यो न नगर के नईबस्ती स्थित दुकान को संचालित कर दिया जाए और बाजारों से काफी किफायती दामो में विक्री की जाए इस उद्देश्य से मैंने टाइल्स व मार्बल की दुकान को प्रारम्भ कराया है।
इस मौके पर प्रवीर कुमार यादवेंदू,हाफिज सरताज अहमद,मौलाना अंसारुल हक़,अफाक अहमद खान, क्यामुद्दीन,मंसूर आलम,सरफराज आलम,आरिफ खान,उजैर अहमद, उबैद अहमद,आरजू अहमद,जिशान अहमद,आदि लोग मौजूद रहे।
TTM news से संजय शर्मा की रिपोर्ट